दुकानों मे चोरी का प्रयास
बौंसी. बीती रात बौंसी बाजार के दो दुकानों में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया. हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. डैम रोड के काजल डायल के नये सैमसंग शोरुम में चोरों ने ताला तोड़ा, लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो सके. इसके बाद हार्डवेयर दुकानदार डब्लू चौधरी के सीएनडी खेल […]
बौंसी. बीती रात बौंसी बाजार के दो दुकानों में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया. हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. डैम रोड के काजल डायल के नये सैमसंग शोरुम में चोरों ने ताला तोड़ा, लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो सके. इसके बाद हार्डवेयर दुकानदार डब्लू चौधरी के सीएनडी खेल मैदान पर स्थित गोदाम में ताला तोड़ दिया. हालांकि कामयाबा नहीं होने पर गोदाम के मकान मालिक का बकरा चोरी कर लेते गये. घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसायियों का जुटना प्रारंभ हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही दो चौकीदार को तैनात करते हुए मामले की छानबीन करने की बात कही, जबकि शहर के व्यवसायियों के द्घारा रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की गयी है.आम सभा का आयोजन बौंसी. बुधवार को बगडूंबा पंचायत के पंचायत भवन के पास ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के दिवाल पर कार्य दिवस की सूची अंकित है, जिसमें सोमवार व शुक्रवार को पंचायत सचिव मंगलवार को कर्मचारी, बुधवार को रोजगार सेवक, गुरुवार को विकास मित्र,शनिवार को किसान सलाहकार के मौजूद रहने की बात है, परंतु स्थिति यह है कि यहां अंचल या प्रखंड से कोई कर्मी नहीं रहते हैं. ग्रामीण आशीष यादव, राकेश यादव, फूलटुस रजक, मनोज यादव, योगेन्द्र यादव, व्यास रजक, बलराम सिंह आदि ने बताया कि अगर कर्मचारी यहां पर आये तो मोटेशन या जमीन विवाद के मामले का समाधान यहां पर हो सकता है.