कोइली-खुटाहा ने बबूरा को हराया
धोरैया. जय बाबा धनकुंडनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को धनकुंड स्थित मैदान में किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन धनकुंड ओपी अध्यक्ष शोएब आलम ने किया. प्रथम दिन कोइली-खुटाहा व बबूरा के बीच मैच खेला गया. जिसमें कोइली खुटाहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट खोकर 81 रन बनाये. जवाब में बबूरा की टीम […]
धोरैया. जय बाबा धनकुंडनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को धनकुंड स्थित मैदान में किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन धनकुंड ओपी अध्यक्ष शोएब आलम ने किया. प्रथम दिन कोइली-खुटाहा व बबूरा के बीच मैच खेला गया. जिसमें कोइली खुटाहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट खोकर 81 रन बनाये. जवाब में बबूरा की टीम 55 रन पर ही सिमट गयी. टूर्नामेंट के सफल संचालन में पंसस उमाशंकर ठाकुर, प्रदीप सिंह, रेणु सिंह , कुंदन कुमार, जितेंद्र कुमार आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.