हाइवा लूट कांड गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिस्तौल का भय दिखाकर चालक व खलासी को लिया था कब्जे में नशे की गोली व इंजेक्शन देकर चालक को किया था बेहोशसफेद रंग की स्कॉर्पियो पर थे सवारप्रतिनिधि, धोरैयापुलिस ने गुरुवार को हाइवा लूटकांड के अपराधी को गिरफ्तार किया. सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर सवार हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन अपराधियों ने घटना […]
पिस्तौल का भय दिखाकर चालक व खलासी को लिया था कब्जे में नशे की गोली व इंजेक्शन देकर चालक को किया था बेहोशसफेद रंग की स्कॉर्पियो पर थे सवारप्रतिनिधि, धोरैयापुलिस ने गुरुवार को हाइवा लूटकांड के अपराधी को गिरफ्तार किया. सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर सवार हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने ओवर टेक कर पहले हाइवा के चालक व खलासी को पिस्तौल का भय दिखाकर अपने कब्जे में लिया फिर हाइवा लेकर चलते बने. अपराधियों ने चालक व खलासी को जबरन अपने स्कॉर्पियो में भी बैठा लिया तथा नशे की गोली व सूई देकर बेहोश कर दिया. इस बाबत हाइवा ट्रक के चालक अररिया जिला के नजला अररिया थाना क्षेत्र के बलवा ग्राम निवासी मो मारूफ ने धोरैया थाना में शुक्रवार को आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हाइवा लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लूटी गयी हाइवा अररिया जिला के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकइहाट निवासी राजीव कुमार पिता इंद्रचंद्र साह की थी. हाइवा का नंबर बीआर 11 एस 4156 बताया था. हालांकि एसपी डां सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस इस मामले के उद्भेदन में लगी है.