फोटो 25 बांका 9 : क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे टीम ग्रीन इंडिया के तहत माइक्रो प्लान की हो रही तैयारीमल्टी नेशनल कंपनी जीआइसीआइए के द्वारा संचालित किया जा रहा यह प्रोजेक्टभारत सरकार के अधीनस्थ कंपनी द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा सर्वे इसके तहत जंगलों की सुरक्षा व विकास के साथ गांव के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का है लक्ष्य स्थानीय वन विभाग से लिया जा रहा सहयोग क्षेत्र में रोड, चापानल, चबूतरा, सोलर लाइट, चेक डैम, प्लानटेशन आदि की होगी व्यवस्था प्रतिनिधि, बांकाभारत सरकार के अधीनस्थ मल्टी नेशनल कंपनी जीआइसीआइए द्वारा क्षेत्र में ग्रीन इंडिया के तहत माइक्रो प्लान की तैयारी की जा रही है. इसके लिए वन प्रबंधन व संरक्षण समिति से सहयोग लिया जा रहा है. क्षेत्र की वनों की सुरक्षा, सड़क निर्माण, पेयजल के लिए चापानल, चबूतरा का निर्माण सहित अन्य सुविधा दी जायेगी. इसके लिए वन समिति का गठन किया गया है. जिले के फुल्लीडुमर क्षेत्र में ललमटिया, भलुआ, भेड़ा, पिरोटा वन समिति का गठन किया गया है. समिति व वन विभाग के सहयोग से कंपनी द्वारा क्षेत्र में कार्य कराया जायेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का है ताकि गांवों का विकास हो सकें. इस संबंध में पिरोटा वन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव, सर्वेयर मनीष कुमार, मनीष त्यागी व गोपाल कुमार ने इस संबंध में बताया कि क्षेत्र में सर्वे का काम जारी है. इसके बाद चिह्नित गांवों में कार्य कराया जायेगा. भारत सरकार के अधीनस्थ कंपनी द्वारा सभी कार्य कराये जायेंगे. जिससे गांव के लोग स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर हो सकें. साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सकेगा.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रीन इंडिया का पहल जारी
फोटो 25 बांका 9 : क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे टीम ग्रीन इंडिया के तहत माइक्रो प्लान की हो रही तैयारीमल्टी नेशनल कंपनी जीआइसीआइए के द्वारा संचालित किया जा रहा यह प्रोजेक्टभारत सरकार के अधीनस्थ कंपनी द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा सर्वे इसके तहत जंगलों की सुरक्षा व विकास के साथ गांव के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement