गरीबों को देखने के लिए यह सरकार नहीं : मृणाल
फोटो : 25 बांका 6 : कंबल वितरण के दौरान सभा को संबोधित करते डॉ मृणाल शेखर प्रतिनिधि, बांका गुरुवार को अटल जी के 90 वें वर्षगांठ पर भाजपा नेता डॉ मृणाल शेखर ने अमरपुर व शंभुगंज के असहाय व ठंड से पीडि़त लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान डॉ शेखर ने […]
फोटो : 25 बांका 6 : कंबल वितरण के दौरान सभा को संबोधित करते डॉ मृणाल शेखर प्रतिनिधि, बांका गुरुवार को अटल जी के 90 वें वर्षगांठ पर भाजपा नेता डॉ मृणाल शेखर ने अमरपुर व शंभुगंज के असहाय व ठंड से पीडि़त लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान डॉ शेखर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न मिला. इससे पूर्व की कोई भी सरकार इस पर विचार तक नहीं की. अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने पर अमरपुर व शंभुगंज की जनता बधाई देती है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार गरीबों व असहायों के लिए अच्छा काम करती है. राज्य सरकार बिहार के लोगों के लिए अच्छी काम नहीं कर रही है. गरीब व असहाय लोगों के बीच ठंड को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया है. सुशासन दिवस पर सभा का आयोजन शंभुगंज के चटमाडीह में किया गया, जहां 200 कंबल वितरित किया गया. इस मौके पर ओम प्रकाश भगत, डॉ बैकुंठ, पवन जी तोमर, प्रभाकर सिंह, दिनेश मिश्र, गोपाल मिश्र, राजेश निराला, डॉ संतोष, विश्वजीत सिंह, जीतू, अप्पू जी, विपिन सिंह, किशोर सिंह, विश्वजीत सिंह, निलेश कुमार, गोलू कुमार, वसंत कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरा कार्यक्रम अमरपुर के सार्वजनिक पुस्तकालय में किया गया. वहां भी करीब 200 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर धर्मेंद्र साह, हरेंद्र साह, रामाशीष भगत, रामदेव भगत, प्रेम शंकर भगत, रूपेश शर्मा, मंटू शर्मा, श्री नारायण शर्मा, सुबोध शर्मा, प्रेम शंकर सिंह, दीपक कुमार सिंह, लाल मोहन, गौतम मोदी, प्रदीप गाय, नन्हें, दानिश, मुकेश, डब्लू भगत आदि उपस्थित थे.