Advertisement
छह बजते ही घट जाती है रौनक
बांका : लगातार गिरते पारे से बांका वासी परेशान है. गुरुवार को भी सुबह से ही कुहासे ने अपना कहर बरपाया. इस कारण लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले का अधिकतम 19 व न्यूनतम 8 डीग्री तापमान रहा. मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की परेशानी बढ़ा […]
बांका : लगातार गिरते पारे से बांका वासी परेशान है. गुरुवार को भी सुबह से ही कुहासे ने अपना कहर बरपाया. इस कारण लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले का अधिकतम 19 व न्यूनतम 8 डीग्री तापमान रहा. मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
पिछले तीन- चार दिन से लगातार गिर रहे तापमान व सर्द हवा हाड़ कपा देने वाली ठंड से लोग दो चार हो रहे हैं. आम दिनों तड़के सुबह से देर शाम तब गुलजार रहने वाला बाराहाट व पंजवारा का बाजार शाम के छह बजते सुनसान हो जा रहा है.
व्यापार पर असर
पंजवारा के किराना व्यवसायी श्रवण भगत, सुनील भगत, बाराहाट के कपड़ा व्यवसायी बिक्की, पिंकू साह बताते हैं की इस कोहरे व ठंड से दुकानदारी प्रभावित हुई है. लोग जहां खरीदारी के लिए घरों से कम निकल रहे हैं. वहीं आम दिनों की अपेक्षा दुकानदार भी कोहरे के कारण दुकान देरी से खोल रहे हैं. इन सबके बीच गरीब व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मुसीबत का सामना कर रहे है. दूसरी तरफ इस प्रकृति के रौद्र रुप के आगे प्रशासन ने भी बेबस है. अब तक प्रशासन की ओर किये गये अलाव की व्यवस्था नाकाफी लग रही है. लोगों ने चौंक- चौराहे पर प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
कहते हैं अधिकारी
इस बाबत अंचलाधिकारी दिलीप झा ने बताया की उनके द्वारा बाराहाट में भेड़ा मोड़, स्वास्थ्य केंद्र परिसर, बाराहाट बाजार पंजवारा के धोरैया चौंक पर अलाव की व्यवस्था फिलवक्त की गयी है. जरूरत पड़ने पर और जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement