बांका. सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक संवेदना अभियान के तहत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारी सेवकों का मुख्य कर्तव्य लोक सेवा है. आम लोगों के साथ कर्मी व पदाधिकारी मित्रता के तरह व्यवहार करें ताकि किसी को कोई तकलीफ ना हो. साथ ही कहा कि कार्यालय में आये लोगों को शिष्टाचार के साथ बैठा कर उनके समस्या का निदान करें. सरकारी सेवकों द्वारा आगंतुकों व्यक्तियों एवं सभी जन प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय में सम्मान पूर्वक व्यवहार करने के लिए सरकार द्वारा लोक संवेदना अभियान चलाया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को भी सम्मान पूर्वक व्यवहार करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सिविल सर्जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी , डीआरडीए निदेशक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
लोगों के साथ करें सम्मान पूर्वक व्यवहार : डीएम
बांका. सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक संवेदना अभियान के तहत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारी सेवकों का मुख्य कर्तव्य लोक सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement