दूसरे दिन इंटरमीडिएट परीक्षा में 248 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
दूसरे दिन इंटरमीडिएट परीक्षा में 248 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बांका. जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को दूसरे दिन भी सभी 30 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. प्रथम पाली के गणित विषय में 5782 में 5708 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जिसमें 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली के पॉलीटिकल साइंस व फाउंडेशन कोर्स में 7692 में 7518 उपस्थित रहे. जबकि 174 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की खबर नहीं हैं. केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक सहित अन्य नोडल अधिकारी परीक्षा के दौरान चौकस दिखे. परीक्षा को लेकर जिले के कई वरीय अधिकारियों ने स्वयं केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. आज प्रथम पाली में फिजिक्स एवं द्वितीय पाली में ज्योग्राफी व बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है