पंजवारा: दो नन्ही जान आनेवाले खतरे से बेपरवाह गांजा की चिलम से फूंक मार रहे हैं लेकिन उतने ही बेपरवाह अभिभावक जो भविष्य के सितारों को भटकता हुआ छोड़ रहे हैं.
ये दोनों बालक लौढि़या खुर्द पंचायत के एक स्कूल में बैठ कर चिलम की फूंक मार रहे थे लेकिन इन अंजान बच्चों को किसी ने आगे बढ़ कर रोकने की कोशिश नहीं की. आखिर इनको कौन संभालेगा?