बालू का अवैध उठाव जारी
आये दिन हो रही है बम व गोली चलने की घटनाप्रतिनिधि, अमरपुरबांका जिले में बालू के चलते आये दिन गोलीबारी या बम फटना आम बात हो गयी है. ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नदी हो या जलाशय इस सरकार ने किसानों के लिए फसल की सिंचाई करने के लिए उपलब्ध […]
आये दिन हो रही है बम व गोली चलने की घटनाप्रतिनिधि, अमरपुरबांका जिले में बालू के चलते आये दिन गोलीबारी या बम फटना आम बात हो गयी है. ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नदी हो या जलाशय इस सरकार ने किसानों के लिए फसल की सिंचाई करने के लिए उपलब्ध कराया है. इसके बावजूद इंद्रसेना व ककना के बालू घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने अवैध बालू घाटों से बालू का उठाव करने पर पूर्ण रुपेण रोक लगा दी है. इसके बावजूद बालू माफिया के द्वारा अवैध बालू उठाव करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. मामले की बाबत पुलिस भी सुस्त है. इस संबंध में सीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिल रही है. जांच कर उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. डीएम साकेत कुमार ने बताया कि यदि अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है तो हर हाल में कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का हुआ वितरण अमरपुर. नगर पंचायत ने नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. नगर अध्यक्ष सदानंद महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 वार्ड के नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों के माध्यम गरीब लोगों के बीच 150 कंबल का वितरण किया. वितरण के दौरान उपाध्यक्ष नीलम सिंह, प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू साह, मंटू रजक, सत्यजीत प्रकाश उर्फ पिंटू मंडल, नरेश मोहन साह सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे.