पुनसिया उपडाक घर लगातार लटका रहता है ताला

रजौन. रजौन के पुनसिया उप डाकघर में शनिवार को भी ताला लटका रहा. पुनसिया उप डाकघर से जुड़े दर्जनों ग्राहकों का करोड़ों रुपये जालसाजी कर पूर्व के पोस्टमास्टर प्रदीप यादव द्वारा हड़प लिये जाने के एक पुराने मामले से जुड़ा यह प्रकरण बताया जा रहा है. ढाकामोड़ पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा जमा लाखों रुपया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 10:03 PM

रजौन. रजौन के पुनसिया उप डाकघर में शनिवार को भी ताला लटका रहा. पुनसिया उप डाकघर से जुड़े दर्जनों ग्राहकों का करोड़ों रुपये जालसाजी कर पूर्व के पोस्टमास्टर प्रदीप यादव द्वारा हड़प लिये जाने के एक पुराने मामले से जुड़ा यह प्रकरण बताया जा रहा है. ढाकामोड़ पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा जमा लाखों रुपया भी इस घोटाले में शामिल है. बताया जा रहा है कि बौखलाये उस ग्राहक सहित अन्य ग्राहकों ने ही डाकघर में ताला लगा दिया था़ जालसाजी के इस संगीन मामले को दो वर्ष पूरे हो गये हैं लेकिन विभाग इनकी गाढ़ी कमाई को वापस तो नहीं कर सकी है उधर घोटालेबाज पोस्टमास्टर को सिर्फ निलंबित कर विभाग चुपचाप बैठ गयी है. दागी पोस्टमास्टर जब रजौन के पुनसिया में पदस्थापित थे तब यहां ग्राहकों का करीब एक करोड़ रुपया से भी ज्यादा हड़प लिया था. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के बाद रजौन थाना में प्राथमिकी भी विभाग द्वारा दर्ज करायी गयी थी इसके बाद विभाग ने श्री यादव को निलंबित भी कर दिया था, लेकिन ग्राहकों के पैसे लौटाने की दिशा में विभाग उदासीन बना हुआ है. मजबूरन ग्राहकों को रुपये डूबने के सदमें ने ऐसे गंभीर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. अगर जल्द विभाग उनही राशि को नही लौटाती है तो स्थिति आगे और भी भयावह हो सकती है. इस संबंध में उपडॉक अधीक्षक महादेव दास ने बताया कि सोमवार को कार्यालय खुलेगा वहां के लिए नये पोस्टमास्टर परमानंद साह को चार्ज दिया गया है. विभाग पीडि़त ग्राहकों की राशि यथाशीघ्र लौटायेगी. इसके लिए विभागीय कार्रवाई जारी है. उन्होंने ग्राहकों से शांति बनाये रखने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version