उम्मीद 2015 देश के मानचित्र पर बनेगी नयी पहचानफोटो 28 बांका 1 मंदार पर्वत की तसवीर एवं कृप्या नये साल के कैलेंडर का लोगो अलविदा से पहले 2014 जगा गयी आस बांका. पुराने साल को अलविदा कहने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं, अलविदा कहता साल कई उम्मीदें पूरी करने के लिए जाना जायेगा एवं कई उम्मीदें जगा गया. आने वाले साल 2015 को बांका वासी उम्मीद के नजर से देख रहे हैं जिसके पूरा होने के बाद यहां के लोगों को सुविधा तो मिलेगी ही वरन बांका विकास के मानचित्र पर नयी पहचान की कहानी भी लिखेगा. समुखिया मोड़ में वन विभाग की राष्ट्रीय स्तर की परियोजना हाई टेक पौधशाला सह टिक बीज केंद्र का शुभारंभ 2015 में होना तय हुआ है, इसका निर्माण कार्य 2014 में प्रगति पर रहा. जिसे देखने एक कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी आये थे. दूसरी ओर जिले के प्रतीक चिन्ह सह पर्यटन स्थल मंदार पर्वत पर रोप वे का ड्रीम प्रोजेक्ट जनवरी में शुरू हो रहा है. जिससे मंदार पर्वत का आरोहण आसन हो जायेगा. इसकी मांग बहुत पहले से होती रही है. इस कार्य के शुभारंभ के लिए सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बांका पहुंचने की संभावना है. मंदार में ही सैलानियों के सुरक्षा के लिए मंदार का पर्यटन थाना भी खोले जाने की योजना है. इसके लिए पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने प्रयास तेज कर दिये हैं. पुलिस अधीक्षक ने भी प्लान तैयार कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजा है.
बांका में होगा उम्मीद का नया सवेरा
उम्मीद 2015 देश के मानचित्र पर बनेगी नयी पहचानफोटो 28 बांका 1 मंदार पर्वत की तसवीर एवं कृप्या नये साल के कैलेंडर का लोगो अलविदा से पहले 2014 जगा गयी आस बांका. पुराने साल को अलविदा कहने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं, अलविदा कहता साल कई उम्मीदें पूरी करने के लिए जाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement