बेलहर. थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सिंचाई कॉलोनी डाक बंगला बेलहर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक 407 ट्रक से 104 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया. हालांकि मौके से शराब तस्कर व चालक फरार हो गया. ट्रक में एक गुप्त बॉक्स बनाकर शराब को तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था. बेलहर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राजकिशोर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बेलहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का एक खेप देवघर की ओर से मुंगेर की तरफ जा रही है. इसके बाद थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, पुअनि राजेश कुमार पुलिस बलों के साथ बेलहर साहिबगंज के बीच डाक बंगला के पास घेराबंदी कर वहां जांच शुरू कर दिया. जांच के क्रम में एक 407 ट्रक तेज रफ्तार में आते हुए देखा गया, जो पुलिस को देखते ही शराब तस्कर एवं चालक गाड़ी रोड पर खड़ी कर मौके से भागने लगा. पुलिस बल के द्वारा उसका पीछा किया गया. लेकिन वह भागने में सफल हो गया. ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक पूरी तरह खाली था. लेकिन पुलिस को चालक के भागने पर संदेह हुआ. जिसके बाद काफी बारीकी से जांच किया तो ट्रक में एक चोर बॉक्स बना हुआ पाया गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद खोलने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टून बरामद की गयी. जिसमें विभिन्न ब्रांड के कुल 2496 बोतल में 928. 440 लीटर शराब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है