खूब हो रही ग्रिटिंग्स की खरीदारी
नये साल का आगमन एक दिन शेषफोटो 29 बांका : 5 ग्रिटिंग्स की खरीदारी करते युवती प्रतिनिधि, बांका नये साल के आगमन को लेकर बाजार में ग्रिटिंग्स कार्ड की दुकानों सज कर तैयार है. मालूम हो कि नये साल के आगमन को एक दिन शेष बचे हैं. लोग पुराने साल को अलविदा कर नये साल […]
नये साल का आगमन एक दिन शेषफोटो 29 बांका : 5 ग्रिटिंग्स की खरीदारी करते युवती प्रतिनिधि, बांका नये साल के आगमन को लेकर बाजार में ग्रिटिंग्स कार्ड की दुकानों सज कर तैयार है. मालूम हो कि नये साल के आगमन को एक दिन शेष बचे हैं. लोग पुराने साल को अलविदा कर नये साल आने की खुशी मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, इसमें युवक- युवतियां बाजार में सजे रंग-बिरंगे ग्रिटिंग कार्ड की खरीदारी करने में लगे हुए हैं. सोमवार को नया टोला मोड़ स्थित किताब की दुकान पर ग्रिटिंग्स के खरीदारों की भीड़ लगी रही. ग्रिटिंग्स खरीद रही दूजा कुमारी, रुचि कुमारी, काजल कुमारी, छोटी कुमारी, पूजा कुमारी ने बताया कि नये साल के आगमन में मात्र एक दिन बचे हुए हैं. नये साल की शुभकामनाओं के लिए एक दूसरे को ग्रिटिंग्स देंगे. साथ ही नया साल आप के लिए शुभ रहे ऐसी कामना करेंगे. दुकानदार सोनू कुमार ने बताया नेट के जमाने में ग्रिटिंग्स का क्रेज बहुत कम हो गया है. इससे कम ही लोग इसकी खरीदारी करते हैं. बाजार में इस साल 10 रुपये से लेकर 425 रुपये तक ग्रिटिंग्स बाजार में उपलब्ध हैं. लोग ज्यादा 10 से 150 रुपये तक का कार्ड की खरीदारी कर रहे हैं.