पूर्व जिला पार्षद की पहल पर सांसद ने विभागीय मंत्री को लिखा पत्र

मड़रिया जाति को अनुसूचि-1 में शामिल करने का किया अनुरोधधोरैया. क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद सह युवा नेता मो रफीक आलम की पहल पर बांका सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने मड़रिया मुसलिम जाति को अनुसूचि-1 में शामिल करने का अनुरोध पत्र विभागीय मंत्री को प्रेषित किया है. सांसद ने इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 11:02 PM

मड़रिया जाति को अनुसूचि-1 में शामिल करने का किया अनुरोधधोरैया. क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद सह युवा नेता मो रफीक आलम की पहल पर बांका सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने मड़रिया मुसलिम जाति को अनुसूचि-1 में शामिल करने का अनुरोध पत्र विभागीय मंत्री को प्रेषित किया है. सांसद ने इस बाबत केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को पत्र लिख कर उनसे इस दिशा में आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है. पत्र में सांसद ने कहा है कि बिहार के बांका जिला के धोरैया व भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड में मुसलिम मड़रिया जाति की अच्छी खासी आबादी है. इस जाति की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर काफी निम्न है. इस जाति की लगभग शत प्रतिशत आबादी मजदूर और किसान की है. मड़रिया मुसलिम जाति के लोग अपनी जीविका के लिये देश के अन्य प्रांतों में मजदूरी करने जाने को विवश हैं. पूर्व जिला पार्षद की पहल पर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से इस जाति की माली हालत सुधारने की दिशा में आवश्यक पहल कर इस जाति को अनुसूचि-1 में शामिल कराने की मांग की है. सांसद के पत्र पर केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version