दो जनवरी से उद्दीपिका की काउंसेलिंग
बांका. उद्दीपिका चयन हेतु आगामी दो जनवरी 2015 को ट्रायसेम भवन में धोरैया व रजौन प्रखंड, डीआरडीए स्थित पुस्तकालय भवन में कटोरिया व बांका समाहरणालय स्थित छोटा सभा में बेलहर व फुल्लीडुमर प्रखंड के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. डीपीओ डीपी शाही ने बताया कि विभाग द्वारा लिखित परीक्षा हेतु सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा […]
बांका. उद्दीपिका चयन हेतु आगामी दो जनवरी 2015 को ट्रायसेम भवन में धोरैया व रजौन प्रखंड, डीआरडीए स्थित पुस्तकालय भवन में कटोरिया व बांका समाहरणालय स्थित छोटा सभा में बेलहर व फुल्लीडुमर प्रखंड के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. डीपीओ डीपी शाही ने बताया कि विभाग द्वारा लिखित परीक्षा हेतु सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए मेधा अंक 50/100 व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए मेघा अंक 35/100 निर्धारित किया गया है. निर्धारित मापदंड में जो भी अभ्यर्थी आते हैं वह उक्त तिथि को चयनित स्थल पर पहुंच कर अपना काउंसेलिंग कराएं.