पांचों में से कोई भी पुत्र नहीं करता था पिता की देखभाल

जयपुर. ओपी क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सुंदर शर्मा के पांच पुत्र हैं. पांचों की शादी हो चुकी है. विगत कुछ दिनों से उन्हें घर में प्रताडि़त किया जा रहा था. पड़ोसियों का कहना है कि पांचों बेटे के अलग-अलग रहने की वजह से उसको परेशानी हो रही थी. सभी बेटे अपने परिवार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:02 PM

जयपुर. ओपी क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सुंदर शर्मा के पांच पुत्र हैं. पांचों की शादी हो चुकी है. विगत कुछ दिनों से उन्हें घर में प्रताडि़त किया जा रहा था. पड़ोसियों का कहना है कि पांचों बेटे के अलग-अलग रहने की वजह से उसको परेशानी हो रही थी. सभी बेटे अपने परिवार के साथ खुश थे और बूढ़े बाप को कोई बेटा नहीं देख रहा था. हालांकि अब तक इस मामले की सच्चाई सामने नहीं आयी है कि उसकी हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन गांव और पड़ोसियों के आधार पर यह माना जा रहा है कि उन्होंने पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की होगी.

Next Article

Exit mobile version