जनता दरबार में छाया रहा राशन-केरोसिन का मामला

बांका. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में एक दर्जन फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, मनरेगा, जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, स्कूल भवन निर्माण, राशन, केरोसिन, छात्रवृत्ति राशि आदि से संबंधित मामले आये. मौके पर डीएम साकेत कुमार ने कई मामले का आन स्पॉट निबटारा किया व अन्य सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 11:03 PM

बांका. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में एक दर्जन फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, मनरेगा, जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, स्कूल भवन निर्माण, राशन, केरोसिन, छात्रवृत्ति राशि आदि से संबंधित मामले आये. मौके पर डीएम साकेत कुमार ने कई मामले का आन स्पॉट निबटारा किया व अन्य सभी मामले में विभागीय जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में रजौन प्रखंड के तिलकपुर पंचायत अंतर्गत नीमा गांव निवासी रंजना देवी ने अपने आवेदन में सभी आवश्यक कागजात विभाग को सुपुर्द करने के बावजूद भी साक्षरता मिशन के तहत वरीय प्रेरक पद पर नियुक्ति की मांग की है. इसके अलावा फुल्लीडुमर प्रखंड के सोनी कुमारी पिता गिरीश यादव ने छात्रवृत्ति राशि की मांग की है. वहीं उर्मिला देवी, मिन्नी देवी, मोदी देवी, कविता देवी आदि ने विभिन्न मामलों को लेकर न्याय की मांग की है. इस मौके पर जन शिकायत कोषांग पदाधिकारी मो केसर, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ आदि आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर एसपी डॉ सत्य प्रकाश की अध्यक्षता जनता दरबार आयोजित हुई. जिसमें कई लोगों ने न्याय की मांग की. जनता दरबार में ज्यादातर मामले भूमि विवाद, प्राथमिकी दर्ज नहीं करने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मारपीट, महिला उत्पीडन, रंगदारी आदि से संबंधित थे. एसपी ने कई मामले का आन द स्पॉट निपटारा करते हुये संबंधित मामलांे को संबंधित पदाधिकारी को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, बांका थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह आदि मौजूद थेे.

Next Article

Exit mobile version