जनसमस्याओं से रूबरू हुये विधायक
फोटो 2 बांका 5 : विधायक की तसवीर प्रतिनिधि, धोरैयाविधायक मनीष कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर वहां के जनसमस्याओं से रू ब रू हुए. विधायक ने कार्यकर्ताओं के संग प्रखंड के सिंगारपुर, धोपसंडा, पिपरा, चंद्रपुरा, चलना व बसतपुर गांव का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को मूलभूत […]
फोटो 2 बांका 5 : विधायक की तसवीर प्रतिनिधि, धोरैयाविधायक मनीष कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर वहां के जनसमस्याओं से रू ब रू हुए. विधायक ने कार्यकर्ताओं के संग प्रखंड के सिंगारपुर, धोपसंडा, पिपरा, चंद्रपुरा, चलना व बसतपुर गांव का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया. भ्रमण के क्रम में विधायक ने कहा कि बभनगामा चलना मुख्य पथ पर सिंगारपुर मदरसा से सिंगारपुर गांव तक करीब एक किमी सड़क के पीसीसी क ार्य की स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मिल गयी है. इसके अलावा सिंगारपुर में लछमनियां पुल के कार्य की भी स्वीकृति दिया गया है. विधायक ने कहा कि दोनों योजना स्वीकृत होकर टेंडर की प्रक्रिया में है. दो-चार दिनों में इसका टेंडर भी हो जायेगा. विधायक ने कहा कि गांव के दौरे का उनका यह कार्यक्र म जारी रहेगा. गांव में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि गांवों के समुचित विकास के बिना राज्य व देश का विकास संभव नहीं है. लोगों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में वे कृत संकल्पित हैं. मौके पर बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां, कोषाध्यक्ष गोपाल दास, जैनेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मो आजाद, बुटेली मंडल, मजहर अंसारी, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.