सिर्फ सरकारी लाभ के लिए नहीं बल्की शिक्षा के लिए भी हो ललक: मंडल

साइकिल व पोशाक राशि वितरित फोटो 2 बांका 6 : साइकिल वितरण करते विधायकप्रतिनिधि, बाराहाटबच्चे भविष्य निर्माता है. आज दुनिया के सबसे युवा देशों में शामिल भारत में सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है. इसलिए इस वर्ग का महत्व और इनका कर्तव्य महत्वपूर्ण हो जाता है. आज सरकारी विद्यालयों में बच्चों के शिक्षा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:03 PM

साइकिल व पोशाक राशि वितरित फोटो 2 बांका 6 : साइकिल वितरण करते विधायकप्रतिनिधि, बाराहाटबच्चे भविष्य निर्माता है. आज दुनिया के सबसे युवा देशों में शामिल भारत में सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है. इसलिए इस वर्ग का महत्व और इनका कर्तव्य महत्वपूर्ण हो जाता है. आज सरकारी विद्यालयों में बच्चों के शिक्षा के लिए कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन अक्सर देखा जाता है की लाभ पाने के समय विद्यालय में बच्चों की संख्या का बढ़ जाता है, जबकि आम दिनों में यह संख्या कम रहती है. हमारा उद्देश्य सरकारी लाभ पाना ही नहीं हो. बल्कि नित्य विद्यालय पहुंच कर शिक्षा ग्रहण करने की ललक भी हो तो देश का भविष्य बेहतर होगा. उक्त बातें विधायक राम नारायण मंडल ने प्रखंड के खड़हरा गांव में शुक्रवार को अमर शहीद सतीश चंद झा इंटर स्तरीय विद्यालय में सामाजिक उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं से कही. मौके पर विधायक श्री मंडल ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि के स्वागत में स्वागत गान गा कर कार्यक्र म की शुरुआत की. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों ने विधायक से विद्यालय की चाहरदीवारी के लिए फंड की मांग की. इस पर श्री मंडल ने उन्हें सार्थक पहल का भरोसा जताया. मौके पर ग्रामीण काशीनाथ चौधरी, अशोक झा, गिरीश झा, विद्यालय प्रभारी नारायण झा, धर्मेंद्र कुमार झा, राकेश कुमार सिंह, शोभा कांत झा, भाजपा के राघवेंद्र झा विद्यालय की छात्राएं रोजी खातून, साक्षी, राधा रानी, खुशबू खातून, सोनाक्षी, प्राची आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version