30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ुईद मिलादुन्नबी के जन्म दिन पर दुलहन की तरह सजा कटोरिया

आज निकलेगी जुलूस फोटो: 3 बांका 15 : रंगीन रौशनी में सजा है कटोरिया प्रतिनिधि, अमरपुर हजरत मो मुस्तफा सल्लाहो अलेह वसल्लम के अच्छे अखलाक के साथ क्षेत्र के सभी मुसलमान भाइयों ने भाईचारे साथ इनका जन्म दिन मनाने में व्यस्त है. मुसलमान भाइयों का मानना है कि इनका जनक 570 ई में हुआ था, […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

आज निकलेगी जुलूस फोटो: 3 बांका 15 : रंगीन रौशनी में सजा है कटोरिया प्रतिनिधि, अमरपुर हजरत मो मुस्तफा सल्लाहो अलेह वसल्लम के अच्छे अखलाक के साथ क्षेत्र के सभी मुसलमान भाइयों ने भाईचारे साथ इनका जन्म दिन मनाने में व्यस्त है. मुसलमान भाइयों का मानना है कि इनका जनक 570 ई में हुआ था, लेकिन 1436 ई से इनका जन्म दिवस मनाया जा रहा है. मुस्तफा साहेब का जन्म दिन 578 वर्षों से मनाया जा रहा है. इनके जन्म दिन पर क्षेत्र के लोगों ने अपने -अपने डंग से मनाने का काम कर रहे है. जानकारी के अनुसार इस जन्म दिन का खासियत यह है कि आपस में मेल जोल, भाईचारे का संदेश, लचार गरीब का मदद करना, भ्रूण हत्या, लड़कियों की शिक्षा, इसके अलावा आतंकवादी इन सब को मो सललल्हो अलैह वसल्लम ने इन सब बातों पर ख्याल रखा था. इसका आयोजन क्षेत्र के कटोरिया, महगामा, शोभानपुर, भरको, डुमरामा, सुलतानपुर, गरीबपुर, दौना, धीमड़ा सहित जगहों पर आयोजन किया जा रहा है. आज इस को लेकर जुलूस निकालने का भी आयोजन किया जायेगा. क्षेत्र के मुसलमान भाइयों में इस जन्म दिन को लेकर उत्साह चरम पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels