22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी का एक ट्रैक्टर खाद जब्त

पंजवारा. शनिवार की देर रात पंजवारा पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जा रहे एक ट्रैक्टर खाद को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से क्षेत्र के किसान पंजवारा के विभिन्न खाद दुकानों पर खाद की खरीद के लिए जब पहुंचे तो दुकानदार ने किसानों से मनमाने कीमत वसूली, जिसकी शिकायत किसानों […]

पंजवारा. शनिवार की देर रात पंजवारा पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जा रहे एक ट्रैक्टर खाद को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से क्षेत्र के किसान पंजवारा के विभिन्न खाद दुकानों पर खाद की खरीद के लिए जब पहुंचे तो दुकानदार ने किसानों से मनमाने कीमत वसूली, जिसकी शिकायत किसानों ने बीडीओ से की. बीडीओ ने पंजवारा बाजार पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी.

इस दौरान आक्रोशित किसानों ने बजरंगबली चौंक पर पंजवारा – बाराहाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. इस दौरान अधिकारियों के इस आश्वासन पर जाम टूटा था कि संबंधित खाद दुकानदार अगले दिन उचित दर पर पुलिस की देख-रेख में खाद बिक्री करेंगे, लेकिन देर शाम मौका पाकर पंजवारा स्थिति सिंह फर्टिलाइजर के मालिक ने चोरी छिपे एक ट्रैक्टर खाद कालाबाजारी की नियत से बेचने का प्रयास किया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पंजवारा थाना में बीडीओ इरफान अकबर, बीएओ राजीव कुमार जीरापु ने खाद मालिक व ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें