गरीबों के बीच कंबल वितरित
फोटो : कंबल वितरण करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, अमरपुर नगर पंचायत के मदरसा खैरूल मदारिश में शनिवार को जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुसलिम वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मौलाना जहांगीर आलम खां ने विधायक से सरकार के पक्ष में […]
फोटो : कंबल वितरण करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, अमरपुर नगर पंचायत के मदरसा खैरूल मदारिश में शनिवार को जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुसलिम वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मौलाना जहांगीर आलम खां ने विधायक से सरकार के पक्ष में अपनी बात रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोने की चिडि़या कहे जाने वाले भारत में निरही लोगों को छला जा रहा है. आजादी के बाद से ही 1952 में सरकार ने 48 प्रतिशित नौकरी दी जाती थी, लेकिन आज इसमें काफी बदलाव आ गया है. सरकार को विषमता की खाई को दूर करने के लिए अंगड़ी पिछड़ी जाति को खत्म कर समान भाव बनापे की जरूरत है. मदारिश के लोगों ने विधायक से मदारिश में कंप्यूटर कक्ष के अलावा अतिरिक्त भवन निर्माण की मांग की, जिस पर विधायक ने सरकार से से बात कर इस दिशा में पहल करने की बात कही. इसके अलावा मुसलिम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विधायक जर्नादन मांझी को बिहार सरकार से अपने बीस सूत्री की मांगों को रख कर इस दिशा में पहल करने की बात कही. विधायक श्री मांझी ने कहा कि इस सरकार में हर लोगों का विकास करना प्राथमिकता है. मेरा प्रयास रहेगा कि सरकार को इस बात की जानकारी देकर इस पस अमली जमा पहनायी जाय. इस मौक ेपर जदयू महासचिव अरुण राय, पंकज दास, प्रखंड अध्यक्ष सुजाता वैद्य, मुसलिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रुमी खान, मो. हसनैन, हाजी मो इस्तियाक, मो नोशाद, डॉ कैसर, मो यासीन, मो मुन्ना, मोलाना अनवर नेजामी, मो नवाब, मौलाना हाफिज हलीन साहब, गुलाम मुस्ताफा आदि उपस्थित थे.