धोरैया. धोरैया पुलिस ने पटवा बगीचा से 26 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है. हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में थाना के पीटीसी सुरेश कुमार मांझी ने पुलिस बल के सहयोग से पटवा गांव पहुंचकर बाइक को जब्त किया. इस संदर्भ में धोरैया थाना में जब्त बाइक के अज्ञात चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया कि पटवा बगीचा में बाइक के साथ संदिग्ध दो व्यक्ति को घूमते देख पटवा गांव निवासी सियाराम सिंह ने जब हो हल्ला मचाया तो बाइक सवार शराब माफियाओं ने उसके साथ मारपीट की. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर बाइक को जब्त किया, जिससे विदेशी शराब बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है