भाईचारा का संदेश लेकर निकला जुलूस
फोटो नंबर 4 बांका 5 : मुसलिम समुदाय के लोग प्रतिनिधि, धोरैयाहजरत मो. मुस्तफा सल्लाहो अलेह वसल्लम के जन्मदिन के मौके पर रविवार को प्रखंड के बलियास, ताहिरपुर व हसाय के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाल कर भाईचारे का पैगाम दिया. मौके पर जुलूस में बीस सूत्री अध्यक्ष ग्यास खां, मुखिया शरीफ अंसारी, […]
फोटो नंबर 4 बांका 5 : मुसलिम समुदाय के लोग प्रतिनिधि, धोरैयाहजरत मो. मुस्तफा सल्लाहो अलेह वसल्लम के जन्मदिन के मौके पर रविवार को प्रखंड के बलियास, ताहिरपुर व हसाय के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाल कर भाईचारे का पैगाम दिया. मौके पर जुलूस में बीस सूत्री अध्यक्ष ग्यास खां, मुखिया शरीफ अंसारी, मो हैदर, मो फरीद, मो खुर्शीद, डा असद, मो असलम, मो शमीम, मो कलीम, बलियास मसजिद के इमाम, मो हयात, मो सेराज, मो औरंगजेब, मो नसीम, मो छेदी सहित अन्य साथ चल रहे थे.