मुफ्त जांच शिविर आठ को

बौंसी. बौंसी के चिकित्सक ऋषिकेश कुमार सिन्हा के क्लिनिक में आठ जनवरी को फेफड़ा की जांच (निशुल्क) के लिए शिविर लगायी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि बार-बार खांसी आना, ऐलर्जी के कारण छींक आना, सांस फूलने कि शिकायत ये सब अस्थमा के लक्षण हैं. सर्दियों के मौसम में यह जल्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

बौंसी. बौंसी के चिकित्सक ऋषिकेश कुमार सिन्हा के क्लिनिक में आठ जनवरी को फेफड़ा की जांच (निशुल्क) के लिए शिविर लगायी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि बार-बार खांसी आना, ऐलर्जी के कारण छींक आना, सांस फूलने कि शिकायत ये सब अस्थमा के लक्षण हैं. सर्दियों के मौसम में यह जल्दी पकड़ता है. शिविर में पटना से जांच टीम आयेगी, जो मुफ्त जांच करेगी. 2. तीन दिवसीय सेमिनार का उदघाटन बौंसी. सीएनडी उच्च विद्यालय में प्रखंड इंटक की एक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर झा ने की. इस मौके पर मौजूद जिला इंटक अध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं को बताया कि बौंसी मेला में तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन इंटक के प्रदेष अध्यक्ष चंद्र प्रकाश के द्वारा किया जायेगा. शिविर के सुचारु रूप से संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें दिवाकर झा को अध्यक्ष हरवेशर राम के अलावे मदन दास, मनोज दास, उपेन्द्र सिंह, सीता देवी, रोहिनी देवी, सुभाष तांती, अशोक मिर्धा सहित अन्य लोग है. इस मौके पर महामंत्री त्रिभुवन पंडित, अनिल झा, तारा देवी, मुन्ना यादव, गोपाल दास, मुरलीधर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version