अमन का पैगाम देता है इसलाम

धूमधाम से मनाया पैगम्बर साहब का जन्मदिनफोटो 4 बांका : 17 व 18 नंबर की तसवीर प्रतिनिधि, बांकाशहर के गांधी चौक के निकट वीर कुंवर सिंह मैदान में रविवार को पैगम्बर साहब का जन्म दिन मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के खडि़यारा, लस्करी, रैनिया, नैया टोला, चमरेली, विदायडीह, चुरैली, मसुरिया, लक्ष्मीपुर, बलियामामरा, डांड़ा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

धूमधाम से मनाया पैगम्बर साहब का जन्मदिनफोटो 4 बांका : 17 व 18 नंबर की तसवीर प्रतिनिधि, बांकाशहर के गांधी चौक के निकट वीर कुंवर सिंह मैदान में रविवार को पैगम्बर साहब का जन्म दिन मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के खडि़यारा, लस्करी, रैनिया, नैया टोला, चमरेली, विदायडीह, चुरैली, मसुरिया, लक्ष्मीपुर, बलियामामरा, डांड़ा, जगाय, विजयनगर, अलीगंज, अहमदनगर, बाबुटोला, मलिकटोला सहित विभिन्न गांवों से गाजा-बाजे के साथ जुलूस मोहम्मदी निकला. जुलूस विभिन्न स्थानों से होते हुए वीर कुंवर सिंह मैदान पहुंचा. यहां जामा मसजिद के इमाम हाजी मौलाना मो मुनीरउद्दीन साहब ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इसलाम अमन का पैगाम देता है. उन्हों कहा कि पिछले साल इसी प्रोग्राम में बांका जामा मसजिद के बगल में एक मदरसा बनाना तय हुआ था. अब वो मदरसा मोकम्मल होने वाला है. रमजान बाद उस मदरसे में पढ़ाई का काम शुरू हो जायेगा. मौके पर मौलाना हाजी, इस्माइल साहब, मौलाना बहाबुद्दीन, मौलाना सलामत, मौलाना गुलाम, मौलाना इसहाक, मौलाना अब्दुल सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version