बैठक में नहीं आये विकास मित्र, पूछा स्पष्टीकरण
फोटो : 4 बांका 25 : बैठक करते एसडीओ बांका. जिले भर के विकास मित्रों के साथ अनुमंडलाधिकारी ने अपने कार्यालय में रविवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता एसडीओ शिव कुमार पंडित ने की. वहीं बैठक में करीब दर्जन भर विकास मित्र उपस्थित नहीं थे, जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. बैठक में एससीएसटी परिवार जिनको […]
फोटो : 4 बांका 25 : बैठक करते एसडीओ बांका. जिले भर के विकास मित्रों के साथ अनुमंडलाधिकारी ने अपने कार्यालय में रविवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता एसडीओ शिव कुमार पंडित ने की. वहीं बैठक में करीब दर्जन भर विकास मित्र उपस्थित नहीं थे, जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. बैठक में एससीएसटी परिवार जिनको अब तक राशन कार्ड नहीं मिला है, उसकी समीक्षा की गयी. इस दौरान एसडीओ ने विकास मित्र से कहा कि नौ जनवरी कार्यों की रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करें. इस रिपोर्ट को सभी बीडीओ तैयार कर ग्यारह जनवरी तक अनुमंडल कार्यालय भेजेंगे. मौके पर बांका बीडीओ विजय चंद्र प्रताप, अमरपुर बीडीओ राकेश कुमार, धोरैया बीडीओ सोनिया ढ़ंढ़निया, एम ओ बौंसी अमित कुमार पाठक, एमओ रजौन धनुषधर झा, एमओ बाराहाट ब्रह्मदेव राम, एमओ अमरपुर आभा आनंद सहित अन्य उपस्थित थे.