डांस क्लासेज का उद्घाटन
फोटो : 4 बांका 20, 21 और 22 : उद्घाटन करतीं जिला परिषद अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चेप्रतिनिधि, बांका स्टेप अप डांस क्लासेज का उद्घाटन रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने किया. उद्घाटन इंडोर स्टेडियम में किया गया. इसमें दर्शकों की काफी भीड़ थी. उद्घाटन के बाद नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा […]
फोटो : 4 बांका 20, 21 और 22 : उद्घाटन करतीं जिला परिषद अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चेप्रतिनिधि, बांका स्टेप अप डांस क्लासेज का उद्घाटन रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने किया. उद्घाटन इंडोर स्टेडियम में किया गया. इसमें दर्शकों की काफी भीड़ थी. उद्घाटन के बाद नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि इस क्लास के खुलने से नन्हे-नन्हे बच्चों की प्रतिभा निखरेगी. उन्होंने संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस छोटे से शहर में ऐसी पहल कर इन्होंने अच्छा काम किया है. अपनी प्रतिभा निखारने के लिए यहां के बच्चे दूसरे शहर का रुख करते थे या फिर अपनी प्रतिभा को दबा लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मौके पर फुल्लीडुमर के प्रखंड प्रमुख रामानंद यादव, खेल समन्वयक राम किशोर सिंह, शिक्षक मुकेश, राजद प्रवक्ता अनंत राय, मिस्टर ऋषि, के के कुंदन, तौसीफ उपस्थित थे.