लंबित मामले का समय पर करें निष्पादन
– कार्य में पीछे रहने वाले संबंधित सहायक पर होगी विभागीय कार्रवाई – बेलहर, बाराहाट एवं कटोरिया के प्रधान सहायक को लगायी फटकार फोटो 5 बांका 11 : प्रधान सहायक की बैठक में उपस्थित लिपिक. प्रतिनिधि, बांका जो भी कर्मी सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें सेवांत लाभ निवृत्ति के साथ ही दें. इससे संबंधित जितने […]
– कार्य में पीछे रहने वाले संबंधित सहायक पर होगी विभागीय कार्रवाई – बेलहर, बाराहाट एवं कटोरिया के प्रधान सहायक को लगायी फटकार फोटो 5 बांका 11 : प्रधान सहायक की बैठक में उपस्थित लिपिक. प्रतिनिधि, बांका जो भी कर्मी सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें सेवांत लाभ निवृत्ति के साथ ही दें. इससे संबंधित जितने भी लंबित मामले हैं उसका निबटारा जल्द करें. यह बात स्थापना उप समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रधान सहायक की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जितने भी न्यायालय से संबंधित मामले लंबित हैं उसका निष्पादन शीघ्र करें. बेलहर के सेवानिवृत्त पंचायत सेवक को सेवांत लाभ की जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर फटकार लगायी गयी. कर्मी लंबोदर मंडल की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो जाने के बाद भी अब तक सेवा के दौरान बकाये वेतन सहित अन्य राशि का भुगतान नहीं होने पर संबंधित प्रधान सहायक को इनके आश्रितों को जल्द लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. इस मौके पर नरेंद्र कुमार पाठक आत्मा निदेशक अरविंद कुमार झा सहित सभी प्रधान सहायक उपस्थित थे.