निजी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप

बांका. पंजवारा ओपी के सबलपुर पंचायत के ज्योतिंद्र नारायण सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर निजी जमीन को अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए पत्र दिया है. दिये गये पत्र में अंचल बौंसी के मौजा कसवा मंदार, थाना नंबर 383, खाता नंबर 311, खेसरा नंबर 102,103 एवं खाता नंबर 187 और 104 उनका निजी जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:02 PM

बांका. पंजवारा ओपी के सबलपुर पंचायत के ज्योतिंद्र नारायण सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर निजी जमीन को अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए पत्र दिया है. दिये गये पत्र में अंचल बौंसी के मौजा कसवा मंदार, थाना नंबर 383, खाता नंबर 311, खेसरा नंबर 102,103 एवं खाता नंबर 187 और 104 उनका निजी जमीन है. उक्त जमीन पर खड़े पेड़ को स्थानीय दबंग लोगों ने काटा और भवन निर्माण की नीव की खुदाई कर दी. इस संबंध में उनसे जानकारी प्राप्त करने पर उनलोगों ने बताया कि यहां पर सरकारी भवन का निर्माण हो रहा है. इसका शिलान्यास पर्यटन मंत्री द्वारा किया गया है. अगर आप किसी प्रकार की बाधा करते हैं तो रंगदारी मांगने का केश दर्ज होगा. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जब उक्त जमीन उनका है तो इस पर सरकारी काम कैसे हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version