बांका: बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजपुर ग्राम पंचायत निवासी सुमित्र नंदन झा, पुष्पेंद्र झा, हरि प्रसाद झा, प्रमोद झा, गाजो यादव, रणवीर सिंह, आशिष पासवान, वीणा देवी, बंधन तांती, बजरंगी मंडल, कविता झा, बेबी मिश्र सहित दो सौ से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ को मुखिया अशोक नंद झा के विरुद्ध दिया है.
साथ ही इसकी प्रतिलिपि डीएम, डीडीसी, एसडीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिप अध्यक्षा एवं उपाध्यक्ष को भी सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि वर्तमान मुखिया द्वारा पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया सभी योजनाओं को पूरा करने में घोर अनियमितता बरती गयी है. कई कार्य कागज पर दिखा कर राशि की लूट की गयी है.
वहीं पंचायत में बने पंचायत भवन रख रखाव के बिना खंडहर में तब्दील हो चुका है. वहीं नये भवन निर्माण दबंगों की मिली भगत से अन्यत्र कराये जाने की बात की जा रही है जबकि जिस स्थल पर पंचायत भवन है उस स्थान पर भवन निर्माण कराये जाने से लोगों को इससे भरपूर फायदा मिलेगा. आवेदन में कहा गया है कि युवा जनता इस लूट खसोट का आम सभा में विरोध करती है तो मुखिया एवं इनके गुर्गे द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है.
कई युवकों के साथ मारपीट एवं झूठा मुकदमा भी लदा जा चुका है. डीएम सहित सभी संबंधित पदाधिकारी से मुखिया के द्वारा किये गये कार्यो की जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. साथ ही निर्धारित स्थान पर ही पंचायत भवन निर्माण कराने की मांग की है.