मुखिया ने बांटी साइकिल राशि
फोटो 6 बांका 9 : साइकिल राशि बांटते मुखियाप्रतिनिधि, पंजवाराक्षेत्र के गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर में मंगलवार को सामाजिक उत्सव मनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लौढि़या खुर्द पंचायत के मुखिया उज्वल सिंह ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं को दिये अपने संदेश […]
फोटो 6 बांका 9 : साइकिल राशि बांटते मुखियाप्रतिनिधि, पंजवाराक्षेत्र के गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर में मंगलवार को सामाजिक उत्सव मनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लौढि़या खुर्द पंचायत के मुखिया उज्वल सिंह ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं को दिये अपने संदेश के दौरान पंचायत प्रतिनिधि ने कहा बच्चों का स्कूल पहुंचे का मकसद सिर्फ सरकारी लाभ पाना ही नहीं रहना चाहिए बल्कि इस सुविधा का बेहतर इस्तेमाल करते हुए अपने शिक्षा में सारा ध्यान केंद्रित करना चाहिए. वहीं विद्यालय प्रभारी ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का बेहतर उपयोग करने की बात कही. मौके विद्यालय के कुल 220 छात्र-छात्राओं के बीच 2500 रुपये प्रत्येक छात्र-छात्रा को दी गयी. मौके पर विद्यालय प्रभारी विकास कुमार, धु्रव कुमार मंडल, रमेश कुमार, मीनाक्षी कुमारी, प्रमीला झा, अब्दुल मन्नान, अनिता कुमारी, रविंद्र कुमार सिंह, अनवर सहित कई अन्य मौजूद थे.