लोजपा नेत्री ने व्यक्त की संवेदना
अमरपुर. कटिहार के सड़क दुर्घटना में अमरपुर के भदरिया गांव के युवक की दयाशंकर पाठक की मौत सड़क दुर्घटना में होने की खबर सुन कर कर उनके पिता पंडित पारस मणि पाठक की भी हृदय गति रुक गयी. इसको लेकर बुधवार को लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने उनके घर पर जाकर उनके परिवार वालों सांत्वना […]
अमरपुर. कटिहार के सड़क दुर्घटना में अमरपुर के भदरिया गांव के युवक की दयाशंकर पाठक की मौत सड़क दुर्घटना में होने की खबर सुन कर कर उनके पिता पंडित पारस मणि पाठक की भी हृदय गति रुक गयी. इसको लेकर बुधवार को लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने उनके घर पर जाकर उनके परिवार वालों सांत्वना दी. साथ ही जिला प्रशासन से हर तरह के सरकारी लाभ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में लोजपा परिवार आपके साथ है. इनके साथ में प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सरपंच वरुण कुमार मधुकर, चंद्रिका कुमार, कर्पूरी ठाकुर, पंकज कुमार, ललन कुमार, राजेश पासवान सहित लोग शामिल थे. लगान वसूली शिविर अमरपुर. अंचल क्षेत्र के बल्लीकित्ता पंचायत में लगान वसूली का शिविर लगाया गया. दो दिनों के इस शिविर में 24 हजार रुपये के लगान राजस्व की वसूली की गयी. उक्त आशय की जानकारी सीआइ सतीश कुमार ने दी.