बालू उठाव रूकने से आवास निर्माण कार्य हो रहा अवरूद्ध

धोरैया. थाना क्षेत्र के नदी तटों पर अवस्थित बालू घाटों से जिला प्रशासन के बालू उठाव पर रोक लगा दिये जाने से आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बालू क ी अनुपलब्धता के क ारण लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत अपना आवास पूर्ण करने में भी कठिनाई हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:03 PM

धोरैया. थाना क्षेत्र के नदी तटों पर अवस्थित बालू घाटों से जिला प्रशासन के बालू उठाव पर रोक लगा दिये जाने से आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बालू क ी अनुपलब्धता के क ारण लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत अपना आवास पूर्ण करने में भी कठिनाई हो रही है. जिस कारण सैकड़ों आवास अपूर्ण हैं. चोरी-छिपे अगर बालू मिलता भी है तो गरीब तबके के लोगों को ऊंचे दर में बालू खरीदना संभव नहीं हो पाता है. समय-समय पर चोरी-छिपे बालू उठाव करने वाले माफियाओं पर प्रशासनिक कार्रवाई का डंडा भी चलता है. इधर, एक तरफ बालू उठाव नहीं होने से जहां गरीबों का आशियाना नहीं बन पा रहा है वहीं नवनिर्मित मकान बनाने वाले लोगों को भी इस गंभीर संकट से दो-चार होना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version