चार बच्चों को लगाया गया टीकाकरण
फोटो 7 बांका 17 : टीकाकरण के दौरान उपस्थित प्रमुख व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीरजौन. पेंटावैलेंट टीकाकरण का कार्य बुधवार से रजौन के पिपराडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी सह उद्वीपन केंद्र से शुरू किया गया. इस दौरान रजौन के प्रमुख सुमन पासवान, रजौन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीडी रजक, सीडीपीओ सुनिता कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय […]
फोटो 7 बांका 17 : टीकाकरण के दौरान उपस्थित प्रमुख व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीरजौन. पेंटावैलेंट टीकाकरण का कार्य बुधवार से रजौन के पिपराडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी सह उद्वीपन केंद्र से शुरू किया गया. इस दौरान रजौन के प्रमुख सुमन पासवान, रजौन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीडी रजक, सीडीपीओ सुनिता कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. इस केंद्र पर एक वर्ष तक के कुल चार बच्चों को टीका दिया गया. टीका देने का कार्य एएनएम जयमाला देवी ने द्वारा गया. प्रखंड में पहला टीका पूनम देवी की पुत्री सुरूचि कुमारी को दिया गया. इस दौरान सेविका सविता देवी, सहायिका नूतन देवी, आशा कल्पना देवी सहित कई लोग मौजूद थे. ट्रैक्टर गायब रजौन. थाना क्षेत्र के मझगांय गांव निवासी सुभाष चंद्र राव का ट्रैक्टर गोराडीह थाना क्षेत्र से गायब हो गया. भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के पिथना गांव से ट्रैक्टर गायब होने की सूचना है. कहा जा रहा है कि चालक भी गोराडीह थाना क्षेत्र के सजौरी का रहने वाला है. चालक ने ही गाड़ी गायब होने की खबर दी.