स्पोर्ट्स मीट का समापन, बच्चों को किया पुरस्कृत
बाराहाट. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम 2014 – 15 का समापन शुक्रवार को हो गया. इस दौरान खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन क्विज, पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रुप से जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार राय ने […]
बाराहाट. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम 2014 – 15 का समापन शुक्रवार को हो गया. इस दौरान खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन क्विज, पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रुप से जिप उपाध्यक्ष नीलम सिंह व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार राय ने की. क्विज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विशाल कुमार मध्य विद्यालय भुरना, द्वितीय स्थान पर तामेश्वर कुमार, मध्य विद्यालय बढ़ौना एवं तीसरे स्थान पर मध्य विद्यालय नारायणपुर के मोहम्मद सन उल्लाह रहे. जबकि बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय भुरना की आकांक्षा कुमारी, दूसरे स्थान पर नेहा कुमारी एवं तीसरे स्थान पर खड़हरा मध्य विद्यालय की शिक्षा कुमारी ने कब्जा किया. पेंटिंग में बालक वर्ग में क्रमश : सुजीत कुमार, राकेश कुमार एवं कुमार शेखर ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया. इसी खेल में बालिका वर्ग में नाजिया खातून, स्मृति कुमारी ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया. मौके पर प्रतियोगिता के सफल संचालन में तुलसी दास, प्रदीप मंडल, रेणु कुमारी, अंबूज झा, अरुण सिंह ने अपनी भूमिका निभायी.