21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता स्कूली छात्रा बरामद

सर्विलांस के सहारे मिला छात्रा का लोकेशनप्रतिनिधि, बांका शहर के करहरिया मुहल्ला से लापता स्कूली छात्रा को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया. 30 दिसंबर को छात्रा शहर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय पढ़ने लिए घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर पिता ने खोजबीन शुरू की. जब पता नहीं चला […]

सर्विलांस के सहारे मिला छात्रा का लोकेशनप्रतिनिधि, बांका शहर के करहरिया मुहल्ला से लापता स्कूली छात्रा को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया. 30 दिसंबर को छात्रा शहर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय पढ़ने लिए घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर पिता ने खोजबीन शुरू की. जब पता नहीं चला तो उसके पिता ने टाउन थाने में शहर के तीन युवकों पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी थी. इस मामले में पुलिस ने दो जनवरी को एक युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान युवक से छात्रा के बारे में पता नहीं चला, तो पीआर बांड भरवाकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. पिता द्वारा दिये गये आवेदन में छात्रा के पास मोबाइल होने की बात कहीं गयी थी. इसके बाद पुलिस ने छात्रा का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया. शुक्रवार को पुलिस को छात्रा के मोबाइल का लोकेशन भागलपुर का मिला. कुछ घंटे के बाद ढाकामोड़ का मिला. इसके बाद पुलिस ने छात्रा को शहर के भयहरण स्थान रोड के समीप से बरामद कर थाने लायी. छात्रा के पास दो बैग था. पुलिस ने जब उक्त छात्रा से पूछताछ कि तो छात्रा अपने नानी के घर जाने की बात बता रही थी. इसके बाद छात्रा का 164 बयान कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि छात्रा अपने नानी घर जाने की बात कह रही है. अभी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें