पर्व को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल, लोगों पर पड़ने लगा महंगाई का मार
बांका : 2 सामग्री की खरीदारी करते महिलाएं प्रतिनिधि, बांका मकर संक्रांति पर्व को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. खास कर मंदार के क्षेत्र में यह पर्व लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व में आम लोगों को मिठास से लेकर अन्य सामग्री में महंगाई की मार देखने को मिल रही […]
बांका : 2 सामग्री की खरीदारी करते महिलाएं प्रतिनिधि, बांका मकर संक्रांति पर्व को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. खास कर मंदार के क्षेत्र में यह पर्व लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व में आम लोगों को मिठास से लेकर अन्य सामग्री में महंगाई की मार देखने को मिल रही है. जैसे-जैसे पर्व का समय नजदीक आ रहा है, ठीक उसी तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है. शनिवार को बाजार में पर्व की सामग्री खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी.
दोपहर के बाद बाजार में खरीदारी के लिए महिला एवं पुरुषों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. लोग इस पर्व में गुड़, मुडि़या चावल, तिल, सिसबा, गोलनी, चूड़ा सहित अन्य सामग्री की खरीदारी कर रहे थे. क्या रहा बाजार भाव गुड़ 32 से 34 रुपये /किग्रा चूड़ा 28 से 30 रुपये /किग्रा मुढ़ी 32 से 35 रुपये /किग्रा गोलनी 65 से 70 रुपये /किग्रा सिसबा 30 से 35 रुपये /किग्रा काला तिल 90 से 100 रुपये /किग्रा सफेद तिल 180 से 200 रुपये /किग्रा एक सप्ताह पूर्व की बात करें तो इन सभी चीजों में दो रुपये से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.