16 जनवरी से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन
बांका. पैरघा जाति उत्थान संघ का दो दिवसीय सम्मेलन प्रखंड क्षेत्र के करार गांव स्थित काली स्थान में होगा. मुख्य संरक्षक मनोज बाबा ने बताया कि पैरघा जाति उत्थान संघ का 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित होगा. इसमें पैरघा जाति की समस्याओं के बारे में विचार- विमर्श किया जायेगा. युवा जदयू का धरना आज […]
बांका. पैरघा जाति उत्थान संघ का दो दिवसीय सम्मेलन प्रखंड क्षेत्र के करार गांव स्थित काली स्थान में होगा. मुख्य संरक्षक मनोज बाबा ने बताया कि पैरघा जाति उत्थान संघ का 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित होगा. इसमें पैरघा जाति की समस्याओं के बारे में विचार- विमर्श किया जायेगा. युवा जदयू का धरना आज बांका. युवा जदयू द्वारा मंगलवार को धरना कार्यक्रम का आयोजन आज किया जायेगा. जिला महा सचिव अशरफुल होदा ने कहा कि केंद्र सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों एवं केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में कार्यकर्ता समाहरणालय के समीप धरना देंगे.