मानवता के प्रतीक थे विवेकानंद

फोटो 12 बांका : 10 प्रभात फेरी में शामिल बच्चे धूमधाम से मनायी गयी विवेकानंद की जयंतीप्रतिनिधि, बांकाशहर के जगतपुर स्थित चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी. उद्घाटन उप प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह एवं शिशु बाल किशोर भारती के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:02 PM

फोटो 12 बांका : 10 प्रभात फेरी में शामिल बच्चे धूमधाम से मनायी गयी विवेकानंद की जयंतीप्रतिनिधि, बांकाशहर के जगतपुर स्थित चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी. उद्घाटन उप प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह एवं शिशु बाल किशोर भारती के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति एवं मानवता के प्रतीक थे. मानव की सेवा करना उनका धर्म था. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके आचरण का अनुसरण करने को कहा. वरिष्ठ आचार्य सिद्धिनाथ सिंह, जया मिश्रा, आदित्य राणा, प्रतिमा रानी, हर्ष राज, मंद्रिता गौतम ने भी विचार रखे. काजल, सोनाली, नीतू एवं तुलसी ने भजन व गीत की प्रस्तुति की. हारमोनियम पर नेहा एवं तबले पर प्रतीक ने इनका साथ दिया. आचार्य विपिन अश्क ने कविता पाठ किया व मंच संचालन संजना सिन्हा ने किया. उधर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया. नगर में शोभा यात्रा निकाली गयी. सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया से पथ संचलन की शुरुआत हुई, जो गांधी चौक, अलीगंज, शिवाजी चौक, शास्त्री चौक होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई. इसका नेतृत्व मनमोहन ठाकुर एवं पंकज मिश्रा ने किया. इसके बाद सभा हुई. अध्यक्षता डॉ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर एवं संचालन देवेंद्र प्रसाद चौधरी ने किया. छात्र-छात्राओं एवं संघ के लोगों के बीच मिठाई वितरण किया गया. मौके पर दिलीप चौधरी, अक्षय कुमार भगत, राणा प्रताप, नचिकेता, शिवकमल आर्य, शिवाकांत, हरिनारायण सिंह, विश्वजीत वर्मा, राजेश कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार सहित संघ के सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version