बांका: प्रखंड कार्यालय स्थित लोहिया भवन में सोमवार को बीस सूत्री बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह ने की. बैठक में अनुश्रवण कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष के रूप में निरंजन कुमार सिंह एवं सदस्य के रूप में घनश्याम चौधरी, कारू राय, शाह आलम, किशोर दास, अरुण साह को मनोनीत किया गया.
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. उन्होंने सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी को अतिशीघ्र धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का निर्देश दिया. साथ ही आंगनबाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य चीजों पर विस्तार रूप से चर्चा की. इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार, सीडीपीओ रजनी कुमारी, अंचलाधिकारी कामिनी कुमारी, पीओ राजेश कुमार, ओमप्रकाश मंडल सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.