रानीगंज से नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज
रानीगंज : बौंसी थाना क्षेत्र के बसैटी गांव में दलित समुदाय की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. उसके पिता छंगुरी पासवान ने बुधवार को बौंसी थाना में आवेदन देकर अपहरण करने का आरोप गांव के ही 55 वर्षीय लक्ष्मण साह पर लगाया है. आवेदन में कहा है कि 21 […]
रानीगंज : बौंसी थाना क्षेत्र के बसैटी गांव में दलित समुदाय की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. उसके पिता छंगुरी पासवान ने बुधवार को बौंसी थाना में आवेदन देकर अपहरण करने का आरोप गांव के ही 55 वर्षीय लक्ष्मण साह पर लगाया है.
आवेदन में कहा है कि 21 जुलाई को उसकी लड़की घर से बसैटी बाजार गयी थी. लेकिन अब तक वापस नहीं आयी है. खोजबीन करने पर लक्ष्मण साह के द्वारा बहला फुसला कर लड़की का अपहरण कर लेने की जानकारी मिली. लेकिन लक्ष्मण साह इससे इनकार कर रहा है. छंगुरी पासवान ने लड़की की जल्द बरामदगी का गुहार लगायी है.
आवेदन प्राप्त होते ही बौंसी थानाध्यक्ष मो जुल्फीकार ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. तत्काल पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में लिया गया है. समाचार प्रेषण तक संबंधित मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.