आज होगा तीसरे चक्र का मुकाबला

एसएम मोइनुल हक कप टूर्नामेंटप्रतिनिधि, बांका जिले में मोइनुल हक कप का महा दंगल जारी है. इसमें किशनगंज, रोहतास, भोजपुर एवं सारण ने जीत दर्ज कर तीसरे चक्र के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. मंगलवार को आरएमके मैदान में दरभंगा बनाम रोहतास एवं भोजपुर बनाम बेगूसराय के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 PM

एसएम मोइनुल हक कप टूर्नामेंटप्रतिनिधि, बांका जिले में मोइनुल हक कप का महा दंगल जारी है. इसमें किशनगंज, रोहतास, भोजपुर एवं सारण ने जीत दर्ज कर तीसरे चक्र के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. मंगलवार को आरएमके मैदान में दरभंगा बनाम रोहतास एवं भोजपुर बनाम बेगूसराय के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. इस मुकाबले में 3-1 से रोहतास एवं 2-0 से भोजपुर ने मैच पर कब्जा कर तीसरे चक्र में प्रवेश किया वहीं बाराहाट के भोड़ाभेड़ खेल मैदान में दो मैच खेले गये. इसमें पहला मैच किशनगंज बनाम औरंगाबाद के बीच खेला गया किशनगंज ने 3-0 से जीत दर्ज की. दूसरा मैच सारण एवं जमुई के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों तरफ से एक-एक गोल दागा गया. मैच ड्रा होने के कारण ट्राइब्रेकर का सहारा लिया गया. इसमें सारण से 5-4 से विजय हासिल कर अगले मैच के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मैच में निर्णायक के रूप में मुंगेर के सतीश कुमार, भागलपुर के मनोज कुमार मंडल, पटना के अरविंद कुमार एवं मधुबनी के शंभु पंजियारा ने अपनी सराहनीय भूमिका निभायी. आरएम के उच्च विद्यालय के मैदान में खेल गये मैच का उद्घाटन खेल पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, दीपक एवं विश्वबंधु संत ने खिलाड़ी का परिचय लेते हुए फुटबॉल पर किक मार कर किये. वहीं बाराहाट में खेले गये मैच पर प्रो विश्वजीत कुमार सिंह, काशीनाथ चौधरी, लालमणी मिश्रा, दिवाकर झा, शिवनारायण झा, सुबोध झा, प्रमोद कुमार, सिकंदर यादव, संजीव कुमार, संजय कुमार घोष सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version