विद्यालय भवन निर्माण में लाखों का घटाला: प्राथमिकी दर्ज
अमरपुर. मंगलवार को स्थानीय थाना में दो विद्यालयों के भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर लगभग मामला दर्ज कराया गया है. मालूम हो कि नरेश गुप्ता की पत्नी पार्वती देवी भरको को अपने सेवा काल में विद्यालय भवन का निर्माण कराना था, लेकिन राशि की निकासी कर भवन का निर्माण कार्य नहीं कराया. वहीं दूसरी […]
अमरपुर. मंगलवार को स्थानीय थाना में दो विद्यालयों के भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर लगभग मामला दर्ज कराया गया है. मालूम हो कि नरेश गुप्ता की पत्नी पार्वती देवी भरको को अपने सेवा काल में विद्यालय भवन का निर्माण कराना था, लेकिन राशि की निकासी कर भवन का निर्माण कार्य नहीं कराया. वहीं दूसरी तरफ सियाराम यादव सेवानिवृत्त शिक्षक ने भी हाजीपुर में लगभग पांच लाख की राशि की निकासी कर स्कूल का भवन निर्माण नहीं कराया. दोनों मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तुषार कांत सिन्हा ने अमरपुर में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो कि सर्व शिक्षा अभियान को लेकर विद्यालय में भवन निर्माण की राशि मुहैया करायी गयी थी. भवन निर्माण किये बगैर प्रधानाध्यापकों पर राशि निकासी का आरोप है. मालूम हो कि जिन पर आरोप लगाया गया है दोनों सेवानिवृत्त हो चुके हैं.