भागवत कथा के श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति

– निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो 14 बांका 12 : शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला.प्रतिनिधि, रजौन प्रखंड के कठचातर गांव में बुधवार से श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया. यज्ञ का प्रारंभ कलश यात्रा का आयोजन कर किया गया. कलश यात्रा कठचातर गांव से निकल कर रजौन बाजार तक आयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 11:03 PM

– निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो 14 बांका 12 : शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला.प्रतिनिधि, रजौन प्रखंड के कठचातर गांव में बुधवार से श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया. यज्ञ का प्रारंभ कलश यात्रा का आयोजन कर किया गया. कलश यात्रा कठचातर गांव से निकल कर रजौन बाजार तक आयी. जहां से महिलाओं ने कलश में जल भर कर पुन: कठचातर गांव स्थित कथा स्थल तक वापस गयी. कलश यात्रा में देवी देवताओं की रंगारंग झांकी भी निकाली गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्घालु नर नारियों ने इस यात्रा में भाग लिया. सात दिनों तक चलने वाले इस ज्ञान यज्ञ के पहले दिन कथा का वाचन करते हुए व्यास पीठ पर आसीन कथावाचक श्री सत्यप्रकाश शरण जी महाराज ने कहा कि श्री मद् भागवत कथा ज्ञान के श्रवण से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इससे पूर्व कथा स्थल का उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुमन पासवान ने किया. इस अवसर पर उपप्रमुख अवधेश यादव, देवनंदन प्रसाद श्रीवास्तव, रामविलास यादव, वरुण यादव, प्रकाश यादव, चंदर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version