सुपौल, समस्तीपुर ने अपना स्थान किया सुरक्षित
फोटो 14 बांका 13, 14 : परिचय प्राप्त करते एएसपी एवं मैदान पर खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, बाराहाट : 65वां बिहार स्टेट मोइनुल हक चैंपियनशिप का आयोजन भेड़ामोड़ खेल मैदान पर हुआ. इसमें कुल दो मैच खेले गये पहला मैच नवादा और सुपौल के बीच और दूसरा मैच समस्तीपुर बनाम गोपालगंज के बीच खेला गया. पहला […]
फोटो 14 बांका 13, 14 : परिचय प्राप्त करते एएसपी एवं मैदान पर खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, बाराहाट : 65वां बिहार स्टेट मोइनुल हक चैंपियनशिप का आयोजन भेड़ामोड़ खेल मैदान पर हुआ. इसमें कुल दो मैच खेले गये पहला मैच नवादा और सुपौल के बीच और दूसरा मैच समस्तीपुर बनाम गोपालगंज के बीच खेला गया. पहला मैच नवादा वनाम सुपौल के बीच खेल शुरू हुआ. सुपौल के जरसी नंबर 9 के खिलाड़ी सागर सेष्ठा ने पहला गोल 53 मिनट में नवादा के खिलाफ दिया. दूसरा गोल सुपौल के जरसी नंबर 7 के खिलाड़ी मो. तौफिक अलीम ने 86 मिनट पर देकर मैच जीत लिया. और इस प्रकार सुपौल ने 2-0 से जीत हासिल की. वहीं दूसरा मैच समस्तीपुर वनाम गोपालगंज के बीच शुरू हुआ. जिसमें समस्तीपुर की टीम जरसी नंबर 17 रजनीश रोशन 85 मिनट पर 1 गोल गोपालगंज के विरुद्ध देकर मैच जीत लिया. इसके पूर्व बांका के एएसपी अरुण कुमार एवं प्रखंड प्रमुख राजेश यादव संयुक्त रूप से दोनों ही टीमों के खिलाडि़यों का परिचय लेते हुए अपने संबोधन में एएसपी श्री कुमार ने खिलाडि़यों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि खेल – खेल में राज्यों का नाम रोशन करें. इस मैच के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख राजेश यादव, लोजपा अध्यक्ष बेबी यादव, विश्वजीत सिंह लोहा सिंह आदि अन्य मौजूद थे.