बांका: प्रखंड क्षेत्र के रीगा गांव में बुधवार को एक बजाज पलसर मोटरसाइकिल को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया गया एवं मारुति 800 को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के वीरेंद्र मंडल के घर उनकी लड़की को देखने खेसर के बहोरना गांव से कुछ लोग आये थे.
उन्हें रीति रिवाज के अनुसार धोती पहनाने के लिए वीरेंद्र मंडल धोती लाने बांका जा रहे थे कि अचानक गांव के ही अरुण मंडल, वरुण मंडल, सरुण मंडल, लक्ष्मण मंडल, प्रवीण कुमार व सोनू सहित अन्य लोगों ने धारदार हथियार के साथ घर पर धावा बोल कर मारपीट की.
उन लोगों का कहना था कि इंद्रजीत को कहां छुपा रखा है उसे सामने लाओ वरना सब को जान से मार देंगे. उन लोगों को जब इंद्रजीत नहीं मिला तो पल्सर बाइक में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. साथ ही मारुति कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें वीरेंद्र मंडल बुरी तरह जख्मी हो गये. साथ ही पवन कुमार व निशा कुमारी भी जख्मी हो गये. इस संबंध में वीरेंद्र मंडल के पुत्र कुंदन कुमार ने बताया कि छह माह पूर्व इंद्रजीत के साथ अरुण कुमार की पुत्री चली गयी थी. बाद में वापस घर लौट आयी. उन्होंने बताया कि इंद्रजीत दोस्त है इसका दोपहिया वाहन बहन के छेका के लिए लाया गया था. विपक्षी को शक हो गया कि इंद्रजीत मेरे घर पर आया है. इसी पर उनलोगों ने घर पर धावा बोल दिया. दिल्ली से आये रणवीर सिंह एवं अनिल मेहरा का कहना था कि हमलोग सभी दिल्ली में एक साथ काम करते हैं.
बहन की देखा सुनी के लिए सभी गांव पहुंचे थे. इंद्रजीत की गाड़ी इसी क्रम में लायी गयी थी, लेकिन विपक्षी द्वारा इंद्रजीत की मौजूदगी की बात पर हंगामा कर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि मामला रीगा गांव का है. मोटरसाइकिल को जलाया गया है एवं मारुति भी क्षतिग्रस्त हुई है. पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी.