देश में ही नहीं विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बनेगा भाजपा

फोटो 15 बांका 7 : पूर्व मंत्री की तसवीर शंभुगंज : पूर्व मंत्री सह भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सिंह गुरुवार को क्षेत्र के गिरधारा, सगुनी, गिधौड़ा, विरनौधा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में आमजनों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर अपील की गयी. श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:02 PM

फोटो 15 बांका 7 : पूर्व मंत्री की तसवीर शंभुगंज : पूर्व मंत्री सह भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सिंह गुरुवार को क्षेत्र के गिरधारा, सगुनी, गिधौड़ा, विरनौधा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में आमजनों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर अपील की गयी. श्री सिंह ने क्षेत्र में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बढ़ती भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं अफसरसाही से निजात पाने के लिए एक ही विकल्प है कि बिहार में भाजपा की सरकार हो, जिसके लिए युवाओं को भाजपा की सदस्यता अपनाकर एक जूट होने की आवश्यकता है. इन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सदस्य बनायें. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि पूरे देश में 20 करोड़ भाजपा का सदस्य बनाया जायेगा. जो विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बन सकें. इस मौके पवन सिंह, रणवीर सिंह, शंकर सिंह, पप्पू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version