छात्रवृत्ति राशि नहीं देने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
जयपुर : ओपी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धरवा में 175 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया था. गुरुवार को 158 छात्रों को ही छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. शेष छात्रों को राशि नहीं देने को लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी दीप नारायण पंडित ने छात्रवृत्ति व […]
जयपुर : ओपी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धरवा में 175 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया था. गुरुवार को 158 छात्रों को ही छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. शेष छात्रों को राशि नहीं देने को लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी दीप नारायण पंडित ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. वहीं ग्रामीण सिरचरन यादव, झगसु यादव, विनोद यादव, नेवानी यादव सहित अन्य ने बताया कि जब विद्यालय प्रभारी से छात्रवृत्ति कम बच्चे को देने की वजह पूछा तो उन्होंने जानकारी नहीं दी.